🌺एकादशी में चावल वजिर्त क्यों ?🌺
🌺एक पौराणिक कथा के अनूसार
माता शक्ति के क्रोध से भागते-भागते भयभीत महर्षि मेधा ने अपने योग बल से शरीर छोड़ दिया और उनकी मेधा पृथ्वी में समा गई। वही मेधा जौ और चावल के रूप में उत्पन्न हुईं । यह घटना एकादशी को घटी थी। इसीलिए जौ और चावल को जीवधारी माना गया है।
🌺 अतः इस दिन चावल खाना महर्षि मेधा के शरीर के छोटे-छोटे मांस के टुकड़े खाने जैसा माना गया है l
🌺 आज भी जौ और चावल को उत्पन्न होने के लिए मिट्टी की भी जरूत नहीं पड़ती। केवल जल का छींटा मारने से ही ये अंकुरित हो जाते हैं। इनको जीव रूप मानते हुए एकादशी को भोजन के रूप में ग्रहण करने से परहेज किया गया है, ताकि सात्विक रूप से विष्णुस्वरुप एकादशी का व्रत संपन्न हो सके।
🌺 एकादशी के विषय में शास्त्र कहते हैं, ‘न विवेकसमो बन्धुर्नैकादश्या: परं व्रतं’ यानी विवेक के सामान कोई बंधु नहीं है और एकादशी से बढ़ कर कोई व्रत नहीं है। पांच ज्ञान इन्द्रियां, पांच कर्म इन्द्रियां और एक मन, इन ग्यारहों को जो साध ले, वह प्राणी एकादशी के समान पवित्र और दिव्य हो जाता है।
🌺एकादशी जगतगुरु विष्णुस्वरुप है, आदिकाल में देवर्षि नारद ने एक हजार वर्ष तक एकादशी का निर्जल व्रत करके नारायण भक्ति प्राप्त की थी। वैष्णव के लिए यह सर्वश्रेष्ठ व्रत है ।🌷👏🏻🙏🏻🌹💐
Iron & Titanium Hair Color, Size, Colors, Colors
ReplyDeleteUse the top layers of Iron & Titanium Hair to titanium rod create beautiful shades of red surgical steel vs titanium or yellow. · ti89 titanium calculators Light & dark shades titanium solvent trap monocore of orange, red or red in the natural light. · Red $45.99 · In does titanium have nickel in it stock