शनि को प्रसन्न करने के उपा इन दिनों शनि देव की चर्चाओं का दौर है क्योंकि विगत 15 नवंबर को शनि कन्या राशि छोड़कर तुला राशि में प्रवेश करेगा। शनि का राशि बदलना ज्योतिष के अनुसार बहुत बड़ी घटना है। इसका हर व्यक्ति पर सीधा पड़ेगा। अत: शनि को प्रसन्न करने के लिए सभी कुछ न कुछ उपाय अवश्य करें।
शनि की प्रसन्नता के लिए कई उपाय बताए जाते हैं लेकिन कुछ ऐसे सटीक उपाय है जिनमें से यदि आप कोई एक भी करते हैं तो शनि की कृपा प्राप्त हो जाती है। ये उपाय बेहद सरल हैं और कोई व्यक्ति आसानी से अपना सकता है।
शनि को प्रसन्न करने के उपाय-
०१:- शनि देव की प्रतिमा पर तेल चढ़ाएं। तेल चढ़ाने से पहले तेल में अपना मुख अवश्य देखें।
०२:- शनि स्तोत्र पाठ करें या मंत्र: ऊं शं शनैश्चराय नम: का जप करें।
०३:- शनि को प्रसन्न करने का सटीक उपाय है हनुमानजी की आराधना। पवनपुत्र के मंदिर में
प्रतिदिन या शनि-मंगलवार को हनुमान चालिसा का पाठ करें।
०४:- शनिवार के दिन हनुमानजी के समक्ष तेल का दीपक लगाएं और मंत्र: सीताराम का जप करें।
०५:- शनिवार को शिवलिंग पर दूध और जल अर्पित करें। बिल्वपत्र चढ़ाएं।
०६:- पीपल के पेड़ में जल चढ़ाएं और सात परिक्रमा करें।
०७:- शनिवार के दिन शनि की काली वस्तुओं का दान करें।
इन सात उपायों में से कोई एक उपाय भी यदि आप शनिवार को करते हैं तो निश्चित ही आपको शनि की कृपा प्राप्त होगी। ध्यान रखें शनि बुरे कर्म करने वालों के लिए बहुत क्रूर रूप धारण कर लेते हैं। अत: धार्मिक कार्यों में ध्यान लगाएं और सद्कर्म करें।
No comments:
Post a Comment